एक ज्योतिषी ने मुझसे कहा था कि किताबें मेरे लिए लकी रहेंगी - सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'लुटेरा' ओ हेनरी के प्रसिद्ध नॉवेल "द लास्ट लीफ' पर आधारित है। ये फिल्म सफल रही थी। सोनाक्षी की अपकमिंग फिल्म "नूर' भी पाकिस्तानी पत्रकार सबा इम्तियाज के नॉवेल पर आधारित है;

Update: 2017-03-31 15:59 GMT

एक ज्योतिषी ने मुझसे कहा था कि किताबें मेरे लिए लकी रहेंगी’ - सोनाक्षी सिन्हा

 संतोष पी

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म "लुटेरा' (2013) ओ हेनरी के प्रसिद्ध नॉवेल "द लास्ट लीफ' पर आधारित है।

विक्रमादित्य मोटवानी की ये फिल्म सफल रही थी। सोनाक्षी की अपकमिंग फिल्म "नूर' भी पाकिस्तानी पत्रकार सबा इम्तियाज के नॉवेल "कराची यू आर किलिंग मी' पर आधारित है।

सोनाक्षी की दो फिल्में किताबों पर हैं।

वे कहती हैं कि एक ज्योतिषी ने उनसे कहा था कि किताबें उनके लिए लकी रहेंगी। लेकिन वे इस बात को नहीं मानतीं। वे इन फिल्मों को संयोग मानती हैं। हालांकि, ये दोनों फिल्म उनके दिल के करीब हैं।

Tags:    

Similar News