पिता का इलाज कराने भटकता रहा बेटा,चोरों ने घर साफ किया
बीमार पिता का ईलाज कराने के लिए बेटा घर पर ताला लगाकर सपरिवार इधर-उधर भटकता रहा;
कोरबा-बालकोनगर। बीमार पिता का ईलाज कराने के लिए बेटा घर पर ताला लगाकर सपरिवार इधर-उधर भटकता रहा। पिता की मौत का गम लिये जब यह परिवार घर लौटा तो दूसरा सदमा अज्ञात चोरों ने घर साफ कर इस परिवार को दिया है।
जानकारी के अनुसार रुमगरा नंदबाग के आगे निवासरत् जगदीश प्रसाद कैवर्त के पिता बुंदराम की तबियत 29 मई को बिगड़ गई। रात करीब 1 बजे बीमार पिता सहित अपनी पत्नी गायत्री और चार बच्चों को लेकर जगदीश घर से निकला।
उसने घर पर ताला लगा दिया था। बीमार पिता को जिला अस्पताल और वहां से बिलासपुर फिर रायपुर तक ईलाज कराने परिवार सहित जगदीश भटकता रहा। भागदौड़ के बीच बुंदराम को बचाया नहीं जा सका। पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद 13 जून को जगदीश सपरिवार वापस लौटा तो चोरी का पता चला।
उसके घर के मुख्य दरवाजे पर तो ताला लगा था लेकिन दूसरा दरवाजा जिसे भीतर से लकड़ी की बेड़ी लगाकर बंद किया था, वह दरवाजा खुला मिला। भीतर जाने पर वीडियोकॉन का टीवी, पे्रस, वजन मशीन, कांस के बर्तन और दराज में रखा 15 हजार रूपए गायब मिला। जगदीश की रिपोर्ट पर कुल 21 हजार रूपए की चोरी के मामले में धारा 380, 457 भादवि के तहत अज्ञात चोरों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।
करतला थाना अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीपाली में निवासरत् महिला कमलाकांत पिता कोमल कांत के घर से अज्ञात चोरों ने 74221 रूपए कीमती जेवरातों की चोरी कर ली। कमलाकांत ने रिपोर्ट लिखाई है कि वह अपने घर में अकेली रहती है।
15 जून की रात 1 बजे तक टीवी देखने के बाद सोने चली गई। रात 3 बजे लघुशंका के लिए उठी तो कमरे के अंदर आलमारी का दरवाजा खुला मिला और कपड़े बिखरे थे। आशंकावश लॉकर खोलकर देखा तो 15.560 ग्राम वजनी सोने का हार कीमत 54492 रूपए एवं चांदी का पायल वजनी 425.660 ग्राम कीमत 79729 रूपए गायब मिले।
उक्त कमरे का दीवार फूटा हुआ मिला। पीड़िता की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 380, 457 भादवि का जुर्म दर्ज किया गया है।
चिकित्सा अधिकारी का मोबाइल घर से पार
जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकछार में पदस्थ सहायक चिकित्सा अधिकारी ईश्वर प्रसाद जायसवाल पिता होरी लाल 15 मई को गृहग्राम फरसवानी आया था। शाम करीब 4 बजे उसने मोबाइल सहित अपने साथ लाये सामानों को घर के पहले कमरे में रखा और हाथ-मुंह धोने चला गया।
20 मिनट बाद वापस लौटा तो उसका सैमसंग गैलेक्सी जे-7 मोबाइल कीमती 16990 रूपए गायब मिला जबकि दूसरे सामान मौजूद थे। ईश्वर ने इसकी लिखित शिकायत उरगा थाना में की, जिस पर पुलिस ने जांच उपरांत अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 379 भादवि का जुर्म दर्ज किया है।