अहमदाबाद में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के पुत्र ने की खुदकुशी
गुजरात में अहमदाबाद जिले के बोपल क्षेत्र में सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक के पुत्र ने आज खुदकुशी कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-30 16:14 GMT
अहमदाबाद । गुजरात में अहमदाबाद जिले के बोपल क्षेत्र में सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक के पुत्र ने आज खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक छगनभाई भरवाड के पुत्र समीर ने शेला गांव के निकट मोनार्क सिटी स्थित अपने मकान में किसी कारण से आज सुबह रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।