भिंड में ससुराल से परेशान होकर दामाद ने लगाई फांसी

 मध्यप्रदेश के भिण्ड में एक दुकानदार ने अपने ससुर, सास व साले से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।;

Update: 2017-10-17 12:34 GMT

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड में एक दुकानदार ने अपने ससुर, सास व साले से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुशवाह कालोनी निवासी शैलेन्द्र (35) ने कल अपने परिवार के साथ घर की साफ-सफाई करायी और देर रात एक कमरे में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परेड चौराहे पर इलेक्ट्रोनिक्स का दूकान संचालित करने वाला शैलेन्द्र ने ससूर सुभाष चंद गुप्ता, सास शशि गुप्ता और साले उपेन्द्र गुप्ता से परेशान होकर यह कदम उठाया है। इस संबंध में उसने मरने से पहले खत लिया है, जिसे पुलिस ने बरामद कर ली है।
 

Tags:    

Similar News