दंतेवाड़ा में मां के नामांकन दाखिले में बेटा नहीं पहुंचा
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी प्रत्याशी देवकी कर्मा और उनके बेटे छविंद्र कर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें;
दतेवाडा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी प्रत्याशी देवकी कर्मा और उनके बेटे छविंद्र कर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं।
पार्टी प्रत्याशी देवती कर्मा ने कल अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद थे, लेकिन देवती कर्मा के पुत्र छविन्द्र कर्मा ने इससे दूरी बना ली। वे नामाकंन दाखिले के समय अपनी मां के साथ नहीं पहुंचे। इसके बाद से चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया है।
इस बारे में श्री मरकाम ने संवाददाताओं से बताया कि छविन्द्र कर्मा उनके साथ थे। जिला निर्वाचन कार्यालय के अंदर सिर्फ पांच लोगों को जाने की इजाजत होने के चलते वे नहीं आ पाए। उन्होंने टिकट को लेकर छविन्द्र कर्मा की नाराजगी से भी इंकार कर दिया।