हमीरपुर में पिता से विवाद के बाद पुत्र ने कर ली आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते दिल्ली से अपने घर आये एक युवक ने पिता से विवाद के बाद रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-27 00:02 GMT
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते दिल्ली से अपने घर आये एक युवक ने पिता से विवाद के बाद रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मकराव ग्राम निवासी 33 वर्षीय रविकांत दिल्ली में रहकर
किसी फैक्ट्री में काम करता था।
लाॅकडाउन के चलते वह गांव आ गया था और तभी से पिता के साथ किसी ने किसी बात लेकर विवाद रहता था। इसी विवाद के चलते आज छत पर कमरे में कुन्डे में फंदा बनाकर लटक गया,जिससे उसकी मृत्यु हो गई।