केरल के पूर्व क्रिकेटर की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार

 केरल के पूर्व रणजी क्रिकेटर जयमोहन थम्पी की हत्या के आरोप में उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया है।;

Update: 2020-06-10 15:10 GMT

तिरुवनंतपुरम।  केरल के पूर्व रणजी क्रिकेटर जयमोहन थम्पी की हत्या के आरोप में उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। जांच अधिकारी के.आर बिजू ने कहा कि मंगलवार को उनकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में इस बात का पता चला है कि थम्पी के सिर पर चोट थी। उनके बेटे अश्विन ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

बिजू ने कहा, " शनिवार को जब यह घटना घटी तो अश्विन ने उस समय शराब पी रखी था। उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें इसके अलावा और कुछ याद नहीं है। इस मामले में हम अन्य से भी पूछताछ कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि अश्विन को आज अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्होने कहा कि जब अश्चिन शराब पी रहा था तो उस समय पिता और बेटे में झड़प हुई थी।

64 वर्षीय थम्पी सोमवार सुबह मृत पाए गए थे। थम्पी ने केरल के लिए 1979 से 1982 के दौरान रणजी मैच खेले थे।

Full View

Tags:    

Similar News