माकपा नेता के दुष्कर्म के आरोपी बेटे ने जताई डीएनए टेस्ट पर सहमति
केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनॉय कोडियेरी ने सोमवार को मुंबई पुलिस के सामने पेश होकर डीएनए टेस्ट कराने पर अपनी सहमति जताई;
मुंबई/तिरुवनंतपुरम। केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनॉय कोडियेरी ने सोमवार को मुंबई पुलिस के सामने पेश होकर डीएनए टेस्ट कराने पर अपनी सहमति जताई। बिनॉय पर दुष्कर्म का आरोप है, जिसे पिछले हफ्ते मुंबई की डिंडोशी अदालत ने जमानत दे दी थी।
मुंबई की एक 33 वर्षीय महिला ने 13 जून को ओशिवारा पुलिस स्टेशन में बिनॉय के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। महिला का कहना है कि बिनॉय ने शादी का वादा कर उसका कई वर्षो तक यौन शोषण किया और उनका एक आठ साल का बेटा भी है।
शिकायत के अनुसार 2008 में दुबई में एक डांस बार में काम करने के दौरान महिला बिनॉय के संपर्क में आई। बिनॉय उसे हर महीने रुपये भी भेजता रहा। मगर जब महिला को पता चला कि बिनॉय पहले से शादीशुदा है, तो उसने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।
अदालत ने बिनॉय को जमानत देते हुए एक महीने तक हर सोमवार को ओशिवारा पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के निर्देश दिए। इसी के साथ अदालत ने उसे डीएनए टेस्ट कराने में पुलिस का सहयोग करने के भी निर्देश दिए थे।