कोई ट्रम्प को बताए कश्मीर हजार साल पुराना मसला नहीं है : तिवारी

चंडीगढ़ काँग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने रविवार को कहा कि अमरीकी सरकार में कोई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बताए कि कश्मीर हजार साल पुराना मसला नहीं है;

Update: 2025-05-11 14:46 GMT

चण्डीगढ़। चंडीगढ़ काँग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने रविवार को कहा कि अमरीकी सरकार में कोई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बताए कि कश्मीर हजार साल पुराना मसला नहीं है।


अमरीकी राष्ट्रपति ने रविवार को एक ट्वीट किया था जिसमें अन्य बातों के अलावा उन्होंने कहा था कि वह दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) से बात करेंगे और देखेंगे कि ‘एक हजार साल’ पुराने कश्मीर मसले का कोई हल निकल सकता है या नहीं।

मनीष तिवारी ने ट्रम्प के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि अमरीकी सरकार में कोई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बताए कि कश्मीर हजार साल पुराना मसला नहीं है।

उन्होंने लिखा कि कश्मीर मसले की शुरुआत 22 अक्टूबर 1947 - 78 वर्ष पहले हुई जब पाकिस्तान ने स्वतंत्र जम्मू एवं कश्मीर पर हमला किया और समूचे जम्मू कश्मीर को महाराजा हरी सिंह ने 26 अक्तूबर 1947 को भारत में शामिल करने की घोषणा की जिसमें वह हिस्सा भी शामिल हैं, जो पाकिस्तान ने गैरकानूनी रूप से कब्ज़ाया हुआ है।
उन्होंने सवाल किया कि इस तथ्य को समझना क्या इतना मुश्किल है?

 

Full View

Tags:    

Similar News