शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- कुछ लोग किसानों के नकली हितैषी बन कर घूम रहे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों के नकली हितैषी बन कर घूम रहे हैं;
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों के नकली हितैषी बन कर घूम रहे हैं।
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा में असंगठित मज़दूर व तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। https://t.co/lQdmvHESmV
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ससली, नसरुल्लागंज, ज़िला सीहोर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। https://t.co/aPfpwNRFDY
चौहान ने छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में तेंदुपत्ता संग्राहक एवं असंगठित श्रमिकों के सम्मेलन में भाग लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंदसौर यात्रा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जहां श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए थी, वहां वोटों की फसल काटने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में जनता से कहा कि उनकी (कांग्रेस की) आप भी फिक्र कर लेना।
मुख्यमंत्री ने मंच से मजदूर हितैषी नारे लगवाएं 'कमाने वाला खायेगा, लूटने वाला जायेगा। मजदूर एकता जिंदाबाद, नया जमाना आयेगा।' उन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसका लाभ दिलवाने के लिए एक पांच सदस्यीय समिति बनाने की भी घोषणा की है, जिसमें एक महिला और एक अनुसूचित जाति का सदस्य जरूर होगा।
चौहान ने घोषणा की कि 4 अगस्त से रोजगार मेला लगाये जायेंगे तथा स्व सहायता समूह बनाए जाने का अभियान चलाया जायेगा। इसी के साथ प्रदेश के किसानों को 10 जून से बोनस की राशि देने की कारवाई की जायेगी।
गांधी ने कल मंदसौर के पिपलियामंडी में आयोजित सभा में कांग्रेस के सत्ता में आने पर 10 दिन में किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा की है।