विपक्ष के कुछ नेताओं को प्रधानमंत्री बनने का रोग : रघुवर
वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनने की होड़ में शामिल विपक्ष के कई नेताओं पर तंज कसते हुए आज कहा कि इन लोगों को प्रधानमंत्री बनने का रोग हो गया है;
पटना। झारखंड के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनने की होड़ में शामिल विपक्ष के कई नेताओं पर तंज कसते हुए आज कहा कि इन लोगों को प्रधानमंत्री बनने का रोग हो गया है।
श्री दास ने यहां साहू समाज के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि इन दिनों एक नया रोग दिखाई दे रहा है, जिससे विपक्ष के कई नेता संक्रमित भी हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं में प्रधानमंत्री बनने का रोग है। वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है इस रोग का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने नेहरू-गांधी परिवार की ओर इशारा करते हुये कहा कि शुरू में शीर्ष परिवार के कुछ नेताओं तक ही यह रोग सीमित था लेकिन धीरे-धीरे यह बीमारी विपक्ष के कुछ नेताओं में भी फैल गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से निरोग हैं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद की कोई वेकेंसी नहीं है और वर्ष 2024 में भी इसकी कोई संभावना नहीं है।
श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के रोग से संक्रमित नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं बहुजन समाज पार्टी मायावती शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सुश्री मायावती भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उनके खिलाफ लगे आराेपों की जांच कर रहा है। इसके बावजूद वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही है।