बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम के जवानों ने किया निष्क्रिय

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाये गए पांच किलोग्राम के आईईडी बम को पुलिस जवानों ने बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है;

Update: 2020-12-20 13:28 GMT

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाये गए पांच किलोग्राम के आईईडी बम को पुलिस जवानों ने बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक कमालेचन कश्यप ने आज बताया कि गंगालूर इलाके में सड़क निर्माण कराया जा रहा है। इसकी सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई है, जिससे परेशान नक्सलियाें ने पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने पांच किलोग्राम का आईईडी बम गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार-बुरजी मार्ग पर 60 मीटर अंदर लगाया था। पुलिस ने बम को बरामद कर बीडीएम की टीम को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची बीडीएम टीम ने बम को निष्क्रिय किया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर नक्सलियों की साजिश असफल हो गई है।

Tags:    

Similar News