बाराखंभा मेट्रो स्टेशन पर जवान ने यात्री की जान बचाई

बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने एक यात्री की जान बचाई;

Update: 2021-02-23 07:24 GMT

नई दिल्ली। बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने एक यात्री की जान बचाई। यात्री स्टेशन पर बेहोश हो गया था। रविवार को हुई इस घटना में सीआईएसएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि आदमी ठीक से सांस नहीं ले पा रहा था। जवान ने तत्काल उसे स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (एसओपी) के अनुसार कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देने लगा। जब आदमी को होश आया, तो उसने अपनी पहचान पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी के रहने वाले रोहित (18) के रूप में हुई।

इसके बाद, डीएमआरपी और एम्बुलेंस को बुलाया गया। साथ ही सीआईएसएफ के शिफ्ट प्रभारी और स्टेशन कंट्रोलर मौके पर पहुंचे और यात्री की सहायता की।

Full View

Tags:    

Similar News