मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से सिपाही घायल, बदमाश फरार अपराध सिपाही घायल

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के दुल्लहपुर इलाके में आज तडके मोटरसायकिल लूटकर भाग रहे बदमाशों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से एक सिपाही घायल;

Update: 2019-09-13 13:37 GMT

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के दुल्लहपुर इलाके में आज तडके मोटरसायकिल लूटकर भाग रहे बदमाशों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाश फरार हो गए ।

पुलिस ने बताया कि तडके दुल्लहपुर इलाके के मियना के पास बदमाशों ने एक मोटरसायकिल छीन ली। बाइक लूट के बाद चारों बदमाश भड़सर की तरफ भागने लगे। थोड़ी ही देर में दुल्लहपुर, मरदह और बिरनो की पुलिस टीम ने बदमाशों को भड़सर के पास घेर लिया।

खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने गोली दाग दी। गोली बिरनो थाने में तैनात सिपाही विक्रम सिंह के हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

सिपाही के डंडे से प्रहार से एक बदमाश घायल हो गया, किंतु अंधेरे का लाभ लेते हुए बदमाश भागने में सफल रहे। बदमाश मोटरसायकिल छोड के भाग गए ।

Full View

Tags:    

Similar News