जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-08 14:01 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि यह इस जिले में बीते दो दिनों में हुई इस तरह की दूसरी घटना है।
#JammuAndKashmir: An army soldier posted at the Warnow in Kupwara district allegedly committed suicide by shooting himself with his service rifle.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को वार्नो इलाके में 18 राष्ट्रीय राइफल (आरआर) के सिपाही शंकर सिंह ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इससे पहले बुधवार को आरआर 30 के जवान बीरेंद्र सिन्हा ने भी खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली थी।