मुरादाबाद में सिपाही और पुत्र की सड़क हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रविवार तड़के दिल्ली लखनऊ राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में पुलिस के जवान और उनके पुत्र की मृत्यु हो गयी जबकि पत्नी समेत पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।;

Update: 2020-06-28 14:09 GMT

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रविवार तड़के दिल्ली लखनऊ राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में पुलिस के जवान और उनके पुत्र की मृत्यु हो गयी जबकि पत्नी समेत पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर देवापुर गांव के नजदीक सड़क किनारे खड़े ट्रक में कैंटर घुस जाने से उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी अजय कुमार (35) और उनके बेटे की मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होने बताया कि शामली के लाक गांव के मूल निवासी अजय कुमार शाहजहांपुर जिले के पुवायां तहसील में तैनात थे। उनका तबादला हाल ही हापुड़ के लिए हुआ था। मेरठ में उक्त पुलिसकर्मी का मकान बना हुआ है। शनिवार की रात शाहजहांपुर से कैंटर में अपना घरेलू सामान भरकर पत्नी अनुमपा, बेटे विशेष, बेटी वाटिका, परी और भांजी सिमरन के साथ साथ मेरठ स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए थे। सिपाही और उनका नौ साल का बेटा विशेष कुमार कैंटर चालक के पास आगे बैठे थे जबकि पत्नी और अन्य परिवार के सदस्य पीछे कैंटर में पड़ी चारपाई पर बैठकर आ रहे थे।

दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-9 पर सुबह चार बजे मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर लगने से अजय और विशेष की मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर में पीछे बैठी उनकी पत्नी समेत सभी परिवार के लोग जख्मी हो गए। कैंटर चालक भी केबिन में बुरी तरह से फंसने से घायल हो गया है, हादसे में कैंटर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। सिपाही और बेटे के शवों को कैंटर के अगले हिस्से में फंसे होने के कारण काटकर निकाला जा सका।
 

Full View

Tags:    

Similar News