पुर्तगाल में हो रहे चुनावों में सोशलिस्ट पार्टी आगे
पुर्तगाल में हो रहे चुनावों में देश के मौजूदा प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा की सोशलिस्ट पार्टी सबसे आगे चल रही लेकिन बहुमत से फिलहाल दूर;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-07 11:47 GMT
मेड्रिड। पुर्तगाल में हो रहे चुनावों में देश के मौजूदा प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा की सोशलिस्ट पार्टी सबसे आगे चल रही लेकिन बहुमत से फिलहाल दूर है।
गृह मंत्रालय के अनुसार 230 सीटों वाली संसद के लिए 35 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है। अभी तक हुयी गिनती में सोशलिस्ट पार्टी को 38.3 प्रतिशत मत मिले है जबकि प्रमुख प्रतिद्वंदी सोशल डेमॉक्रैट्स को 33.3 और लेफ्ट ब्लॉक पार्टी को 6.8 फीसदी वोट प्राप्त हुए है।
गौरतलब है कि सोशल पार्टी ने लेफ्ट पार्टियों के बिना समर्थन के चार वर्ष तक सरकार चलायी। इस सरकार के कार्यकाल के दौरान अर्थव्यवस्था में 2.1 फीसदी का उछाल आया और बेरोजगार दर तथा बजट घाटे को कम करना जैसे काम शामिल रहे।