पर्यावरण को बचाने के लिए सामाजिक संगठन व सोसाइटीवासियों ने किया वृक्षारोपण
जिलाधिकारी के आह्वान पर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पर्यावरण सुरक्षा के तहत उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने गौरी शंकर मंदिर, गामा-1, ग्रेटर नोएडा के आस-पास पेड़ लगाये;
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी के आह्वान पर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पर्यावरण सुरक्षा के तहत उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने गौरी शंकर मंदिर, गामा-1, ग्रेटर नोएडा के आस-पास पेड़ लगाये। समिति हर साल ग्रेटर नोएडा के आसपास वृक्षारोपण करती आ रही है।
समिति के अध्यक्ष जेपी एस. रावत ने कहा कि भविष्य में भी समिति पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण करती रहेगी। इस मौके पर जेपीएस रावत के साथ आरसी. शर्मा, मंजू, ललित पडलिया, नत्थी सिंह पुंडीर, दिवाकर उनियाल, हेम पाण्डेय, तारादत्त शर्मा, कुलदीपक बिष्ट, योगेश जोशी, नरेश नैनवाल, सुभाष मुंडेपि, रविन्द्र रावत, कलम सिंह राणा, चंद्रा नौटियाल आदि सदस्य मौजूद थे।
वहीं गोल्फ विस्टा सोसायटी अल्फा-2 के निवासियों ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के माध्यम से समाज को एक संदेश देने का प्रयास किया गया कि पेड़ मानव जीवन के लिए कितने अहम है और हमें इनसे कितनी अलौकिक ऊर्जा प्राप्त होती है। इसलिए समस्त समाज के लोगों से निवेदन है कि निरोगी काया व स्वच्छ वायु के लिए पेड़ अवश्य लगाये।
जिससे हमें भरपूर वायु और आक्सीजन मिल सके। पेड़ लगाए जीवन को ख़ुशहाल बनाये वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष विजेंदर भाटी एडवोकेट, जी.डी.गुप्ता, डॉ.वाई. पी. सिंह, फायर आफिसर डा.मतलूब हुसैन, शैलेंद्र शर्मा, राहुल त्रिपाठी,अजीत जैन व बच्चों के साथ आदि लोग मौजूद थे।