सामाजिक कार्यकर्ताओं को भारी पड़ा सोशल मीडिया पर मजाक करना
राजस्थान में श्रीगंगानगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं को फेसबुक पर लाइव मजाक करना उस समय महंगा पड़ गया जब उनके खिलाफ एक व्यक्ति ने धार्मिक भावनायें भड़काने का मामला दर्ज करा दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-05 14:18 GMT
श्रीगंगानगर । राजस्थान में श्रीगंगानगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं को फेसबुक पर लाइव मजाक करना उस समय महंगा पड़ गया जब उनके खिलाफ एक व्यक्ति ने धार्मिक भावनायें भड़काने का मामला दर्ज करा दिया।
पुलिस के अनुसार इसी वर्ष जनवरी में सामाजिक संस्थाओं से जुड़े सुरेंद्र चनानी, महावीर गुप्ता, और रवि कटारिया नगर परिषद द्वारा संचालित नंदीशाला में गौसेवा करने गये और इसका उन्होंने फेसबुक लाइव प्रसारण कर दिया। उसमें उन्होंने मजाक के तौर पर कुछ टिप्पणियां कर दीं। इस पर मॉडल टाउन कॉलोनी निवासी चंद्र कुमार सोनी ने अदालत में इस्तगासा दायर कर दिया। अदालत के आदेश पर तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 और 295-क के तहत मामला दर्ज किया गया है।