मप्र में अब तक 125 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का क्रम जारी है। अब तक 125 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भर दिए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-14 23:15 GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का क्रम जारी है। अब तक 125 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भर दिए हैं। नामांकन 16 अक्टूबर तक जमा किया जाना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को 69 उम्मीदवारों के 94 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 125 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किये हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन-पत्र 16 अक्टूबर तक जमा होंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) 17 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्टूबर तक होगी। मतदान तीन नवम्बर और मतगणना 10 नवम्बर को होगी।