एसपी कार्यालय में सांप ने सिपाही को डसा

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एक जहरीले सांप ने सिपाही को डस लिया, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया;

Update: 2019-10-14 16:52 GMT

बांद। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एक जहरीले सांप ने सिपाही को डस लिया, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले के सरकारी अस्पताल में सोमवार दोपहर इलाज कराने पहुंचे सिपाही विवेक सिंह (27) ने बताया कि आज एसी कमरे की जैसे ही खिड़की खोलने की कोशिश की, वहां छिपे जहरीले सांप ने बाएं हाथ की उंगली में डस लिया। उसके सहकर्मी इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर आए हैं।

सिपाही ने बताया कि जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. विनीत सचान ने इलाज किया है, अब वह ठीक है।

Full View

Tags:    

Similar News