6 कार्टन विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बिहार में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी टोला इलाके से पुलिस ने आज छह कार्टन विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-18 00:51 GMT
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी टोला इलाके से पुलिस ने आज छह कार्टन विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर रानी टोला निवासी रामजी राय के पुत्र लक्षमण राय के घर पर छापेमारी की गयी। तलाशी के दौरान घर से छह कार्टन विदेशी शराब, दो देशी कट्टा, 20 कारतूस, मोबाइल और 5170 रुपये मिले हैं।
श्री कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में लक्ष्मण राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लक्ष्मण से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं।