डेढ़ लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोहलपुर थाना क्षेत्र में आज डेढ लाख रुपए की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-18 23:58 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोहलपुर थाना क्षेत्र में आज डेढ लाख रुपए की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोहलपुर और अपराध शाखा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शांति नगर चंडालाभाट गोहलपुर निवासी सिकंदर चौधरी को गौशाला चंडालाभाटा के पीछे स्मैक बेचने की फिराक में ग्राहक के इंतेजार घेराबंदी कर पकडा गया। तलाशी में उसके पास से पन्द्रह ग्राम स्मैक बरामद की गयी। बरामद स्मैक की कीमत एक लाख पचास हजार रुपए बताई गई है।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।