स्मृति ईरानी ने अश्विनी वैष्णव और योगी को लिखा पत्र, अमेठी के फुरस्तगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की
केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश की अमेठी से लोक सभा सांसद स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अमेठी के फुरस्तगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर तपेश्वरनाथ धाम करने का आग्रह किया है;
By : एजेंसी
Update: 2023-10-25 23:29 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश की अमेठी से लोक सभा सांसद स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अमेठी के फुरस्तगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर तपेश्वरनाथ धाम करने का आग्रह किया है।
स्मृति ईरानी ने योगी आदित्यनाथ और अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का आग्रह करते हुए लिखा है, "मैं इस पत्र के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के फुरस्तगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर तपेश्वरनाथ धाम करने हेतु आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं। अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त मामलों में नियमानुसार कार्यवाही करने की कृपा करें।"