स्मृति ईरानी ने सांगानेर में सीईटीपी संयंत्र का किया उद्घाटन

 केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर में बहाव मुक्त सामान्य जलशोधन संयंत्र (सीईटीपी) का उद्घाटन किया

Update: 2019-02-25 12:21 GMT

जयपुर। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर में बहाव मुक्त सामान्य जलशोधन संयंत्र (सीईटीपी) का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर श्रीमती ईरानी ने कहा कि हमें खुशी है कि इस संयंत्र के निर्माण से हम 300 साल की सांगानेर की विरासत को बचाने में केन्द्र सरकार की ओर से अपना योगदान दे पाये। संयंत्र 160 करोड़ रुपये की लागत से दो वर्ष में बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने इसे सांगानेर की जनता को समर्पित करते हुए ऐतिहासिक प्रगति बताया और शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र से करीब चार लाख लोग रोजगार के लिये आश्रित हैं। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस संयंत्र की कुल क्षमता 12़ 3 एमएलडी है। इसके निर्माण के लिये वस्त्र मंत्रालय द्वारा 75 करोड़ रुपये और राज्य सरकार की ओर से 39 करोड़ 75 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। इससे कपड़ा इकाईयों से एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार में ओर दो सौ करोड़ रुपये निर्यात में वृद्ध का अनुमान है। इस परियोजना से रोजाना करीब 1. 23 करोड़ लीटर पानी की बचत होगी। इसमें इस्तेमाल के लिये भूमि से जो पानी निकाला जाता है उसे ही पुन: इस्तेमाल किया जायेगा। इसके जरिए शहर के 900 टैक्सटाइल प्रोसेसिंग इकाईयों के अपशिष्ट जल का पुनर्शोधन किया जायेगा। इससे रंगाई छपाई से होने वाले प्रदूषण से भी निजात मिलेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News