माफी मांगते हुए रो पड़े स्मिथ,कहा- मैं दिल से शर्मिदा हूं

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज गेंद से छेड़खानी विवाद के लिए माफी मांगी है;

Update: 2018-03-29 15:45 GMT

सिडनी।  आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज गेंद से छेड़खानी विवाद के लिए मांफी मांगी है। स्मिथ ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कप्तान होने के नाते इस घटना की पूरी जिम्मेदारी ली और अपने किए पर मांफी मांगी। 

#WATCH Steve Smith addresses the media in Sydney #BallTamperingRow https://t.co/8MfNkYwzCX

— ANI (@ANI) March 29, 2018


 

इस दौरान स्मिथ कई बार रो पड़े और रोते हुए ही उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को अलविदा कहा। 

स्मिथ ने कहा, "अच्छे लोग भी गलती करते हैं। मैंने भी बड़ी गलती की है कि मैंने ये सब होने दिया। मैंने मेरी तरफ से फैसले लेने में गलती की। मैं शर्मिदा हूं और दिल से माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि मैं इस नुकसान की भरपाई कर पाऊंगा।"

I will do everything I can do to make up for my mistake and the damage it has caused. If any good can come of this, it can be a lesson to others, and I hope can be a cause for change: Steve Smith in Sydney pic.twitter.com/Rm5u8558ZX

— ANI (@ANI) March 29, 2018


 

स्मिथ ने रोते हुए कहा, "मेरी जानकारी में यह पहली बार हुआ है। मैं आपको इस बात से आश्वस्त कर सकता हूं कि यह दोबारा नहीं होगा। मैं आस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान था। यह सब मेरे सामने हुआ। मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।"

I am sorry. Want to make it clear that as captain of the Australia Cricket team I take full responsibility. I made a serious error of judgment and I now understand the consequences: Steve Smith in Sydney pic.twitter.com/0w1LTSDNYl

— ANI (@ANI) March 29, 2018


 

#WATCH Steve Smith says, 'there was a failure of leadership, of my leadership', breaks down as he addresses the media in Sydney. #BallTamperingRow pic.twitter.com/hXKB4e7DR2

— ANI (@ANI) March 29, 2018


 

संवाददाता सम्मेलन खत्म करने से पहले स्मिथ ने कहा, "मैं दिल से शर्मिदा हूं। मैं क्रिकेट को प्यार करता हूं। मैं युवा खिलाड़ियों को इस खेल के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि बच्चे इस खेल को खेलें। यह घटना बुहत दुख देने वाली है, काफी तकलीफ देती है। मैंने आस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को जो दर्द दिया उसके लिए मांफी मांगता हूं।"

I've been privileged & honoured to represent my country. Cricket has been my life & I hope it can be again. I'm sorry & I'm absolutely devastated. I don't blame anyone. I'm the captain of the Australian team. It's on my watch & I take responsibility for what happened: Steve Smith pic.twitter.com/l7kACNJrrO

— ANI (@ANI) March 29, 2018


 

केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़खानी के विवाद के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने स्मिथ, डेविड वार्नर को 12 महीने के लिए प्रतिबंधित किया जबकि सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने का प्रतिबंध सौंपा है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी करते हुए कैमरे में कैद किया गया था। बाद में स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने माना था कि यह टीम की योजना थी। इस बारे में वार्नर को भी पता था। 

इस घटना के बाद सीए ने मामले की जांच की और बुधवार को इन खिलाड़ियों को सजा सुनाई। एक साल के प्रतिबंध के अलावा सीए ने कहा है कि स्मिथ प्रतिबंध खत्म होने के 12 महीने तक आस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे। 

सीए के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी स्मिथ और वार्नर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। 

Tags:    

Similar News