स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री मीरो सेरार ने दिया इस्तीफा
स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री मीरो सेरार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है,श्री सेरार का इस्तीफा सुप्रीम कोर्ट द्वारा गत सितंबर में हुए जनमत संग्रह के परिणाम को बुधवार देर रात रद्द किए जाने के कुछ घंटे बाद आ;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-15 11:36 GMT
ल्युब्जाना। स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री मीरो सेरार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है,श्री सेरार का इस्तीफा सुप्रीम कोर्ट द्वारा गत सितंबर में हुए जनमत संग्रह के परिणाम को बुधवार देर रात रद्द किए जाने के कुछ घंटे बाद आया है।
उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन तक वह इस पद पर बने रहेंगे।स्लोवेनिया में इस वर्ष जून में चुनाव होने हैं।