स्काईलार्क ने कारएक्सपर्ट से कार सर्विस में हाथ मिलाया

 कार मालिकों की सभी जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से स्काईलार्क कंपनी ने ऑटोकेयर क्षेत्र की तेजी से बढ़ती कंपनी 'कारएक्सपर्ट' के साथ मिलकर कार सर्विसिंग क्षेत्र में उतरने का फैसला किया है;

Update: 2017-09-08 16:18 GMT

गुरुग्राम।  कार मालिकों की सभी जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से स्काईलार्क कंपनी ने ऑटोकेयर क्षेत्र की तेजी से बढ़ती कंपनी 'कारएक्सपर्ट' के साथ मिलकर कार सर्विसिंग क्षेत्र में उतरने का फैसला किया है। कारएक्सपर्ट 10 महीने से भी कम समय में देश के उत्तरी राज्यों मs 18 फ्रेंचाइजी वर्कशॉप स्थापित कर चुकी है और चालू वित्त वर्ष (2017-18) के आखिर तक 60 फ्रेंचाइजी वर्कशॉप शुरू करने का इसका लक्ष्य है।

भारत की ऑटो इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो इंडस्ट्री में से एक है और देश की जीडीपी में इसका 7 फीसदी से भी ज्यादा योगदान है। उम्मीद की जा रही है कि वर्ष 2020 तक भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया में सबसे बड़ा होगा।

देश में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कार सर्विसिंग व्यापार भी तेजी से बढ़ रहा है। इस बढ़ती मांग को कारएक्सपर्ट पूरा कर रही है और कंपनी का दावा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसने 4 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 100 फीसदी वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का कहना है कि हर फ्रेंचाइजी के जरिए कारएक्सपर्ट करीब 30 से 35 लोगों को रोजगार भी दे रही है और चालू वित्त वर्ष के आखिर तक उत्तर भारत में कंपनी का करीब 2,000 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है।

Full View

Tags:    

Similar News