एसईसीएल के निदेशक डा. झा को मिला एचआर सुपर एचीवर्स अवार्ड
सईसीएल के निदेशक (कार्मिक) डॉ र्मकडॉ. आर आर.एस एस. झा को दिनांक 17 फरवरी को एचआर सुपर एचीवर्स अ एअवार्ड वार्ड वार्ड से नवाजा गया;
बिलासपुर, 18 फरवरी। सईसीएल के निदेशक (कार्मिक) डॉ र्मकडॉ. आर आर.एस एस. झा को दिनांक 17 फरवरी को एचआर सुपर एचीवर्स अ एअवार्ड वार्ड वार्ड से नवाजा गया । डॉं । डॉं. आर आर.एस स. झा अपने कुशल कार्यशैली एवं कर्मठता के जरिए एसईसीएल में ह्यूमन रिसोसर् मैनेजमेन्ट को नई दिशा प्रदान करने एवं कई जटिल कर्यों को रिकार्ड समय में सम्प सम्पािदत करने के लिए जाने जाते हैं। यह अवार्ड उन्हें मुम्बई में स्थित हॉटल ताज लैण्ड्स एण्ड में आयोजित 26वें वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस में प्रदान किया गया।
मानव नव संसाधन ( एच च.आर आर.) के क्षेत्र में अंतर्रा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हस्तियों और वि विशेषज्ञों के निर्णायक मंडल ने इस सम्मान हेतु एकमत से डॉ डॉ. आर आर.एस एस. झा के नाम का चयन किया। इसके पूर्व भी डॉ डॉ. आर आर.एस एस. झा को 16 फरवरी 2016 को मुम्बई में सम्पन्न 24वें वल् वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस र्ड में 100 मोस्ट इन्फ्लुएंसिएल ग्लोबल एच आर आर. प्रोफेशनल्स एवार्ड से एवं 16 फरवरी 2015 को मुम्बई में सम्पन्न 23 23वें वें वर्ल्ड एच च.आर आर.डी डी. कांग्रेस में 100 मोस्ट टैलेन्टेड ग्लोबल एच च.आर आर. लीडर्स लीडर्स के खिताब से नवाजा जा चुका है है। उनके द्वारा सम्पादित कई कार्या उच्चतम स्तर पर प्र प्रशंसा की गयी है ा है। श्री झा स्वच्छ भारत अभियान में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।
इन्हें भारतीय राजभाषा विकास संस्थान देहरादून द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा संगोष्ठी के दौरान राजभाषा के क्षेत्र में प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण हेतु राजभाषा कीति कीर्ति सम्मान र्से भी विभूषित किया गया था ।
अपने लम्बे सेवाकाल में श्री झा की विशेषज्ञता कार्मिक एवं प्रशासन के साथ-साथ औद्योगिक संबंध, श्रमश्क्ति, भर्ती, सुरक्षा, कौ कौशल विकास, सूचना के अधिकार आदि विभिन्न कार्यक्षेत्रों में रही है है। डॉ डॉ. आर आर.एस एस. झा के निर्देशन में एसईसीएल का कार्मिक विभाग तथा अधिकारी-कर्मचारी कम्पनी की तरक्की हेतु रक्की अहर्निश प्रयत्नशील हैं हैं।