दंतेवाड़ा में सोलह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में घर वापसी के तहत आज तीन इनामी नक्सली सहित सोलह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-13 17:11 GMT
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में घर वापसी के तहत आज तीन इनामी नक्सली सहित सोलह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में घर वापसी अभियान चलाया जा रहा है जिससे प्रभावित होकर नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे है। नक्सलियों की खोखली विचारधारा को छोड़कार आज तीन इनामी नक्सली सहित सोलाह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया जिन पर कई मामले अलग-अलग थानें में दर्ज है।
श्री पल्लव ने बताया कि जिले में चल रहे घर वापसी अभियान के तहत 99 लोगों ने आत्मसमर्पण किया।