राजकोट में जुआ खेल रही छह महिलाएं हिरासत में
गुजरात में राजकोट तालुका क्षेत्र में जुआ खेल रही छह महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।
By : एजेंसी
Update: 2019-09-29 13:10 GMT
राजकोट । गुजरात में राजकोट तालुका क्षेत्र में जुआ खेल रही छह महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर रसुलपरा शेरी-5 के निकट हमीदभाई ओ. कैडा के मकान पर शनिवार की रात छापा मारा गया। इस दौरान वहां जुआ खेल रही छह महिलाओं को हिरासत में लिया गया उनके पास से नकद और अन्य सामान जब्त किये गये।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।