ग्रीस में तूफान से छह पर्यटकों की मौत

उत्तरी ग्रीस के एक क्षेत्र में आए तेज तूफान में छह पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-07-11 17:46 GMT

एथेंस। उत्तरी ग्रीस के एक क्षेत्र में आए तेज तूफान में छह पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। मीडिया ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, थेस्सालोनिकी शहर के पास हल्कीदिकी में देर बुधवार को तूफानी हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि ने क्षेत्र को काफी प्रभावित किया। 

इस दौरान चेक दंपत्ति के कारवां के उड़ जाने से उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही रोमानिया के दो और रूस के दो व्यक्तिों की भी मौत हो गई।

तूफान को देखते हुए आपातकाल की घोषणा की गई और 100 से भी अधिक बचाव दल के कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया।

Full View

 

Tags:    

Similar News