बेगूसराय में डूबने से महिला समेत छह लोगों की मौत

बिहार में बेगूसराय जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज डूबने से महिला समेत छह लोगों की मौत हो गयी।;

Update: 2019-11-10 18:20 GMT

बेगूसराय । बिहार में बेगूसराय जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज डूबने से महिला समेत छह लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के गढ़पुरा थानान्तर्गत हरखपुरा गांव में घोंघा चुनने के दौरान हुए हादसे में महिला और तीन बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को निकाल लिया गया है।

वहीं, दूसरी ओर भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोजाहिदपुर गांव में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। एक अन्य बच्चे को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News