असम में बिजली का करंट लगने से छह लोगों की मौत
असम के नागांव जिले में आज छह लोगों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। दुर्घटना खातोवल इलाके में मत्स्य पालन करने वाले स्थान पर हुई;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-21 13:02 GMT
गुवाहाटी। असम के नागांव जिले में आज छह लोगों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। दुर्घटना खातोवल इलाके में मत्स्य पालन करने वाले स्थान पर हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "एक दिन पहले बिजली का हाई वोल्टेज तार एक तालाब में गिर गया था, जिसकी चपेट में आने से इन सभी लोगों की मौत हो गई। बिजली कर्मचारियों ने बिजली डिस्कनेक्ट नहीं की थी, जिस वजह से यह घटना हुई।"
घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने बिजल विभाग के एक कर्मचारी को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसके घर में तोड़फोड़ की।
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना की जांच का आदेश दिया है और बिजली मंत्री तपन कुमार गोगोई से घटनास्थल का दौरा करने के लिए कहा है।