अहमदाबाद में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर किया छह लोगों को गिरफ्तार
गुजरात में अहमदाबाद शहर के वस्त्रापुर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-29 12:12 GMT
अहमदाबाद । गुजरात में अहमदाबाद शहर के वस्त्रापुर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर गुरूकुल रोड की कमर्शियल कॉम्पलेक्स में एक ऑफिस पर रविवार देर रात छापा मारा गया। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने जुर्म में छह लोगों को गिरफ्तार किर लिया।
पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।