मारपीट व धमकी देने के दो मामलों में छह नामजद
मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के दो अलग-अलग मामले प्रकाश में आए है;
पलवल। मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के दो अलग-अलग मामले प्रकाश में आए है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गांव कारना निवासी सुंदर सिंह ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गांव किरणपाल ने गत 4 जून को गांव के समीप पीड़ित के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
इसी प्रकार गांव धामाका निवासी महीपाल ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है कि गांव निवासी बालकिसन, गोविंदा, बुगल, महेंद्र व एक महिला ने पीड़ित व उसकी भाभी के साथ मारपीट की।
जिससे पीड़ित की भाभी घायल हो गई। वहीं उक्त आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।