कोरोना महामारी के छह नये पाजिटिव मामलों की पुष्टि ,इनमें दो साल की मासूम शामिल
पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना में आज कोरोना के छह नये पाजिटिव मामलों के सामने आने से राज्य में पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़ गयी है ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-04 16:12 GMT
लुधियाना। पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना में आज कोरोना के छह नये पाजिटिव मामलों के सामने आने से राज्य में पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़ गयी है ।
जिला सिविल सर्जन डा0 राजेश बग्गा ने आज यहां बताया कि कोरोना के 22 संदिग्धों की रिपोर्ट पटियाला जीएमसी में लंबित थीं और आज वे मिली हैं जिनमें सत्रह लोगों की नेगेटिव आई तथा छह अन्य की पाजिटिव । इनमें एक दो साल की वो बच्ची शामिल है जिसके माता पिता दोनों डाक्टर हैं । इनमें छावनी मोहल्ले का 29 साल का युवक ,बाउपुर गांव की 57 वर्षीय महिला ,बाउपुर गांव का एक पंद्रह साल का किशोर और पांच साल का बच्चा ,24 साल का लड़का शामिल है । इनमें अंतिम चार गुडगांव के मानेसर लौटे एक पाजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये थे ।