हनुमानगढ़ जिले में जीप के ट्रक से टकराने पर छह लोगों की मौत
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में आज सुबह जीप और ट्रक के टकराने से दो महिलाओं और दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-21 13:05 GMT
जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में आज सुबह जीप और ट्रक के टकराने से दो महिलाओं और दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतकों में पांच लोग एक ही परिवार के है। पुलिस ने बताया कि ये लोग पूरबसर में सत्संग में भाग लेकर पल्लू क्षेत्र में मायला ढाणी स्थित अपने घर जा रहे थे कि हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाइवे पर पूरबसर बस स्टेंड के पास इनकी जीप ट्रक से टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में मायला की ढाणी निवासी बुधराम, गोमती, निर्मला, विजय एवं विपना एक ही परिवार के हैं। मृतकों में मायला निवासी मुकेश कुमार भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में इसी परिवार की नौ वर्षीय पूजा घायल हो गई, जिसे हनुमानगढ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।