बम धमाके से दहला जम्मू का नरवाल इलाका, 30 मिनट के गैप पर हुए दो विस्फोट, 7 घायल

एडीजीपी (जम्मू जोन) मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू शहर के नरवाल इलाके में दो वाहनों में हुए दो विस्फोटों में छह लोग घायल हो गए।;

Update: 2023-01-21 15:43 GMT

जम्मू, 21 जनवरीजम्मू में शनिवार को हुए दो विस्फोटों में छह लोग घायल हो गए। एडीजीपी (जम्मू जोन) मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू शहर के नरवाल इलाके में दो वाहनों में हुए दो विस्फोटों में छह लोग घायल हो गए।

उन्होंने कहा, "घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। तलाशी के लिए इलाके को घेर लिया गया है।"

Tags:    

Similar News