अलीगढ़ में निजी बस पलटने से छह घायल
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के अतरौली-छर्रा मार्ग पर आज तड़के एक निजी बस के पलट जाने से छह यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-02 14:23 GMT
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के अतरौली-छर्रा मार्ग पर आज तड़के एक निजी बस के पलट जाने से छह यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार बस दिल्ली से आ रही थी। गंगीरी के पास घने कोहरे की वजह से बस पलट गयी। दो यात्रियों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जबकि चार का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
चार घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है जबकि चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर बतायी है।