यूपी में 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया;

Update: 2020-07-14 23:34 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि झांसी के मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को नगर निगम आगरा में नगर आयुक्त के पद पर भेजा गया है जबकि कन्नौज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार अब श्री फुंडे के स्थान पर झांसी में सीडीओ का पद संभालेंगे।

उन्होने बताया कि आगरा के मौजूदा नगर आयुक्त अरूण प्रकाश का तबादला विशेष सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग में कर दिया गया है वहीं श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी अवनीश कुमार राय को झांसी का नगर आयुक्त बनाया गया है। चंदौली के ज्वांइट मजिस्ट्रेट कुमार हर्ष को श्रावस्ती सीडीओ बनाकर भेजा गया है। झांसी के नगर आयुक्त मनोज कुमार को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News