गोण्डा -फैजाबाद मार्ग रोडवेज की बस से टक्कर में 6 कांवड़िये घायल

उत्तर प्रदेश में गोण्डा -फैजाबाद मार्ग पर मंगलवार की तड़के सुबह अयोध्या के सरयू नदी से जल भर कर गोण्डा में पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे छः कांवडिये रोडवेज बस की टक्कर से घायल हो गये

Update: 2018-09-11 11:46 GMT

गोण्डा । उत्तर प्रदेश में गोण्डा -फैजाबाद मार्ग पर मंगलवार की तड़के सुबह अयोध्या के सरयू नदी से जल भर कर गोण्डा में पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे छः कांवडिये रोडवेज बस की टक्कर से घायल हो गये। 

जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने यूनीवार्ता को बताया कि बहराइच जिले के रहने वाले छह कांवडियो की टोली अयोध्या धाम के सरयू नदी से पवित्र जल भर कर खरगूपुर में स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रही थी कि वजीरगंज थानाक्षेत्र में वजीरगंज और नवाबगंज के बीच फैजाबाद से गोण्डा आ रही प्रयाग डिपो की अनियंत्रित रोडवेज बस ने इस टोली को टक्कर मार दी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दुर्घटना में बहराइच जिले के रहने वाले अभयराज और इसी जिले के विशे श्वरगंज के रहने वाले हीरालाल , रक्षाराम , बाबूराम और सियाराम समेत अन्य कांवडिए भी नगर कोतवाली क्षेत्र के बनकटवा के पास घायल हो गये । इसमें अभयराज और रक्षाराम समेत दो की हालत गंभीर बतायी गयी है जबकि अन्य घायल कांवडियों को उपचार के बाद उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल लिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक रामेश्वर को हिरासत में ले लिया है ।

Tags:    

Similar News