अजमेर जिले में युवक से साढ़े छह किलो डोडा पोस्त बरामद
राजस्थान में अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक से साढ़े छह किलो डोडा पोस्त बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-11 19:57 GMT
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक से साढ़े छह किलो डोडा पोस्त बरामद किया।
पुलिस ने आज कहा कि दोपहर में रोडवेज बस स्टैंड पर जांच के दौरान एक युवक चरण सिंह पर शक होने पर उसके सामान की तलाशी ली तो उसमें छह किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
चरण सिंह पंजाब का रहने वाला है और पिछले कई महीनों से अजमेर के नसीराबाद में नौकरी कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।