उत्तर प्रदेश : नकली मोबाइल एसेसरीज बेंचने वाले छह आरोप गिरफतार

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर कोतवाली पुलिस ने नकली मोबाइल एसेसरीज बेंचने के आरोप में छह दुकानदारों को गिरफतार कर लिया;

Update: 2019-06-16 13:05 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर कोतवाली पुलिस ने नकली मोबाइल एसेसरीज बेंचने के आरोप में छह दुकानदारों को गिरफतार कर लिया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में नकली सामान मिला।

पुलिस अधीक्षक (अपराध) आलोक वर्मा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया एप्पल कम्पनी के अधिकारियों ने दुकानों पर नकली एसेसरीज बिकने की शिकायत की थी।

इस शिकायत पर क्राइम ब्रांच की स्वाट और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रुप से शनिवार को मियां बाजार रेती रोड स्थित मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक्स दुकानों पर छापा मारकर मौके से अधिक मात्रा में नकली ( डुप्लीकेट) मोबाइल एसेसरीज बरामद की।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में छह दुकानदारों को गिरफ्तार किया जबकि एक दुकानदार मौके से भागने में सफल रहा।

आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News