भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे ही हालात, आज फिर पाकिस्तान से होगी डीजीएमओ स्तर की बातचीत

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार (12 मई, 2025) दोपहर 12 बजे डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) स्तर पर बातचीत होगी;

Update: 2025-05-12 06:23 GMT

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार (12 मई, 2025) दोपहर 12 बजे डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) स्तर पर बातचीत होगी। भारत ने साफ कर दिया है कि अगली बार कोई भी आतंकी हमला युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और सजा इस बार से कई गुना ज्यादा होगी।

इससे पहले सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार (11 मई, 2025) को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सात मई को सटीक हमले करने से पहले सीमा पार स्थित नौ आतंकवादी शिविरों, उनके ढांचे और आसपास के इलाकों का सावधानीपूर्वक पता लगाया।

इस बातचीत से पहले, डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि शनिवार दोपहर 3:35 बजे उनकी पाकिस्तानी डीजीएमओ से बातचीत हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से सीमा पार गोलीबारी और हवाई घुसपैठ 10 मई को शाम 5 बजे से बंद करने पर सहमति बनी। यह प्रस्ताव खुद पाकिस्तानी डीजीएमओ की ओर से आया था।

दोनों पक्षों ने 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बातचीत करने का फैसला किया, ताकि इस सहमति को मजबूत करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं पर चर्चा की जा सके। इस बीच देर रात पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर एलओसी पर गोलीबारी की गई।

Full View

Tags:    

Similar News