देश में आर्थिक स्थिति सुधरेगी-सीतारमण

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाये गये हैं और अब इसमें सुधार आयेगा;

Update: 2020-01-05 18:50 GMT

जयपुर । केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाये गये हैं और अब इसमें सुधार आयेगा।

श्रीमती सीतारमण आज यहां पत्रकारों से कहा कि उद्योगों सहित विभिन्न क्षेत्रों की मांग पूरी करने के लिए जो कदम उठाने चाहिए वह लगातार उठाये गये है। उन्होंने कहा कि लगतार दूसरे महीने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रहण एक लाख करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच गया है और आगे आने वाले समय में भी जीएसटी संग्रहण में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति सुधरेगी।

उन्होंने कहा कि बजट के बाद हर क्षेत्र में मिलने के बाद उनके सुझाव लिए और आगामी बजट का बिना इंतजार किये कई कदम उठाये गये। उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी कई प्रयास किये गये। उन्होंने कहा कि आईबीसी कानून में बदलाव लाया गया जिससे लोगों को फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि देश में छह लाख करोड़ के विभिन्न तरह के ऋण भी दिये गये है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए सीधा पैसा उनके खाते जाने की व्यवस्था की है। इस तरह केन्द्र सरकार ने जनहित के बहुत सारे कदम उठाये गये है।

Full View

Tags:    

Similar News