बजट पर चर्चा के लिए गुवाहाटी पहुंचीं सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण वित्त वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचीं।;

Update: 2020-02-27 14:23 GMT

गुवाहाटी । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण वित्त वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचीं।

राज्य के वित्त मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा और अन्य लोगों ने आज सुबह गुवाहाटी हवाई अड्डे पर श्रीमती सीतारमण की अगवानी की। वह आज यहां उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, व्यापारिक संस्थानों, इनवेस्टमेंट बैंकर से मिलेंगी और उनके साथ बजट के विभिन्न बिंदुओं और प्रावधानों पर चर्चा करेंगी।

इसके साथ ही वह अर्थशास्त्रियों, शिक्षा परिषद के सदस्यों, नीति विशेषज्ञों, कर विशेषज्ञों तथा विभिन्न अन्य विचारधाराओं के नेताओं के साथ बजट के गुप्त प्रावधानों को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगी।
इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री यहां शाम में संवाददाताओं को संबोधित भी करेंगी। उन्होंने मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु में भी इस तरह के सत्रों में हिस्सा लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News