एचएएल पर संसद में झूठ बोली सीतारमण: राहुल

राहुल गाँधी ने आरोप लगाया है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल को एक लाख करोड़ रुपये का काम देने संबंधी बात कहकर संसद को गुमराह किया

Update: 2019-01-07 18:47 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आरोप लगाया है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एरोनेटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को एक लाख करोड़ रुपये का काम देने संबंधी बात कहकर संसद को गुमराह किया है और खुद अब स्वीकार कर रही हैं कि कंपनी को महज 26 हजार करोड़ रुपये का ही काम दिया गया है।

गाँधी ने संसद भवन परसिर में आज पत्रकारों से कहा कि सीतारमण ने अपने एक बयान में कहा है कि एचएल को सरकार ने 26,270.80 करोड़ रुपये का काम दिया है और शेष 73,000 करोड़ रुपये का काम दिया जाने वाला है।

उन्होंने कहा कि  सीतारमण में शुक्रवार को लोकसभा में राफेल मुद्दे पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि इस कंपनी को मजबूत बनाया गया है और सरकार ने उसे एक लाख करोड़ रुपये का काम दिया है। सीतारमण के दोनों बयानों से साफ है कि रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला है।

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने ढाई घंटे तक संसद में भाषण दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि रक्षा मंत्री के अधिकारियों ने राफेल विमान सौदे की प्रक्रिया पर सवाल उठाये थे।

Full View

Tags:    

Similar News