उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी कर रही है एक के बाद एक एफआईआर

उत्तराखंड में अगले महीने होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले छात्रवृत्ति घोटाले ने कोहराम मचा रखा है;

Update: 2019-09-27 22:24 GMT

नई दिल्ली। उत्तराखंड में अगले महीने होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले छात्रवृत्ति घोटाले ने कोहराम मचा रखा है। करोड़ों रुपये के इस घोटाले की जांच नैनीताल उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड राज्य पुलिस की एसआईटी के हवाले की थी। इस सिलसिले में एसआईटी द्वारा संदिग्ध संस्थानों, उनके संचालकों-प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का सिलसिला शुक्रवार को भी बदस्तूर जारी रहा।

राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने आईएएनएस को टेलीफोन पर बताया, "घोटाले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल के प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिक पुलिस) संजय गुंज्याल की अगुवाई वाली टीमों ने राज्य में कई स्थानों पर 26 और 27 सितंबर को भी आरोपियों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की। यह एफआईआर नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज करवाई गईं।"

एसआईटी प्रमुख संजय गुंज्याल ने आईएएनएस को टेलीफोन पर बताया, "इस घोटाले के संबंध में हम हरियाणा में भी कई लोगों की तलाशी कर रहे हैं। हम उन तमाम और भी छात्रों को तलाश रहे हैं, जिन्हें पता ही नहीं कि उनके नाम पर कितनी बड़ी धोखाधड़ी की जा चुकी है। ऐसे बेकसूर छात्र एसआईटी जांच में आगे चलकर काफी मददगार साबित हो सकते हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News