एटा-जेल में बहनों ने भाईयों को रक्षा बंधन पर बांधी राखी
उत्तर प्रदेश के एटा जिला कारागार में आज अधिक संख्या में बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधी
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिला कारागार में आज अधिक संख्या में बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधी।
इस मौके पर आज उत्तर प्रदेश सरकार ने जेलों में अपने भाइयों को राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए मुलाकात का शुल्क भी माफ कर दिया है, जिसका बहनों ने जमकर लाभ उठाया। भाइयों ने जेल में बंद होने के कारण बहनों को राखी के बदले कोई तोहफा तो नहीं दे पाया लेकिन इस अवसर पर उन्होंने अपनी बहनों को भविष्य में कोई अपराध न करने का वचन देकर सबसे बड़ा तोहफा दिया है। इस अवसर पर कई बहनों के आंशू छलक पड़े ।
इस मौके पर एटा जेल प्रशाशन ने बहनों को राखी बांधने के व्यापक प्रबंध किये हैं। प्रदेश सरकार के आदेश पर बहनों की जेल में बंद अपने भाइयों से आज रक्षा बंधन के अवसर पर निःशुल्क मुलाकात हो रही है उनसे मुलाकात के नाम पर लिया जाने वाला शुल्क आज माफ कर बहनों को बड़ी राहत दी हैं।
लगभग एक हजार बहनों ने एटा जिला कारागार पहुंचकर अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधी। इस अवसर पर हिन्दू, मुस्लिम व अन्य धर्मों की बहने राखी बांधने के लिए कारागार पहुंची थी।
जेल के गेट पर बहनों की लंबी लाइन देखकर बहनों के अपने भाइयों के प्रति प्यार और समर्पण की भावना का प्रकटीकरण हो रहा था। एटा जेल में आज कुल 1098 बंदी बंद थे जिनको लगभग 1000 से अधिक बहनों ने जेल में जाकर राखी बांधी।
भाई बहन के प्यार के प्रतीक इस रक्षा बंधन के त्योहार पर जेल की ऊंची दीवारे और सख्त पहरा भी बहनों को अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधने से नही रोक सकी।
इस अवसर पर जहां भाइयों ने अपनी बहनों को अपराध को त्यागने का वचन देकर रक्षा बंधन का तोहफा दिया वहीं बहनों ने भी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके जल्दी जेल से रिहा होने की कामना की।